Home / प्रशासन / पी नरहरि ने जनसंपर्क अधिकारियो को सोशल मीडिया से जुड़ने के दिए निर्देश,मुख्यालयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण Attack News

पी नरहरि ने जनसंपर्क अधिकारियो को सोशल मीडिया से जुड़ने के दिए निर्देश,मुख्यालयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण Attack News

उज्जैन 17 फरवरी। आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि ने उज्जैन संभाग के सभी जनसम्पर्क अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निकट भविष्य में वे सभी फेसबुक, ट्विटर आदि पर अपना अकाउंट खोलें एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शासकीय योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इसके लिये उन्होंने प्रत्येक जनसम्पर्क कार्यालय में सोशल मीडिया विंग खोलने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही जनसम्पर्क अधिकारियों को मुख्यालय स्तर पर सोशल मीडिया संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

समीक्षा बैठक में उज्जैन संभाग के प्रभारी अपर संचालक श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा, प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरिशंकर शर्मा, श्री अनिल कुमार चन्देलकर, श्री जगदीश मालवीय, सहायक सूचना अधिकारी श्री शकील अहमद खान, सहायक संचालक श्री ईश्वरसिंह चौहान, प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया, श्री संजय ललित एवं श्री रामभरोस दाधीच आदि मौजूद थे।

आयुक्त जनसम्पर्क ने कहा कि प्रत्येक जिले में शीघ्र ही कलेक्टर के तथा संभाग स्तर पर संभागायुक्त के फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट खोले जायेंगे तथा इनके संचालन में सहयोग का कार्य जनसम्पर्क अधिकारियों को करना होगा।

श्री नरहरि ने कहा कि आने वाले समय में सोशल मीडिया भी अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। इसके लिये भी जनसम्पर्क विभाग को तैयारी करना होगी।

उन्होंने कहा कि सभी जनसम्पर्क अधिकारी मंत्रालय स्तर से होने वाली ट्वीट एवं फेसबुक कंटेंट को रीट्वीट व शेयर करेंगे।

उन्होंने इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की सलाह भी दी तथा कहा कि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु न तो शेयर होना चाहिये न ही उस पर कोई कमेंट किया जाना चाहिये।

सभी जनसम्पर्क अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों के प्रमुख वॉट्सअप ग्रुप में अवश्य शामिल हों।

आयुक्त जनसम्पर्क ने प्रत्येक जिले से जारी होने वाले समाचारों एवं सफलता की कहानी की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन, जनसुनवाई से होने वाले लाभ का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा है। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन की योजनाओं से लाभ लेने वाले व्यक्तियों के छोटे-छोटे वीडियो स्पॉट बनाये जायें और इनको स्थानीय केबल पर चलवाया जाये, जिससे अन्य लोग भी योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित हो सकें।

आयुक्त जनसम्पर्क ने प्रत्येक जिले में पत्रकारों एवं प्रशासन के मध्य सामन्जस्य बनाने के लिये त्रैमासिक बैठकों का आयोजन करने, अन्तर्जिला एवं अन्तर्संभागीय प्रेसटूर आयोजित करने, पत्रकार कल्याण के प्रकरणों का तुरन्त निराकरण करने तथा समय पर अधिमान्यता समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये हैं।

पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा

आयुक्त श्री पी.नरहरि ने उज्जयिनी होटल में स्थानीय प्रेस के सम्पादकों एवं प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट की।

उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क विभाग पत्रकार कल्याण के मुद्दों पर विशेष ध्यान देगा। श्री नरहरि ने कहा कि अधिमान्यता, स्वास्थ्य बीमा एवं पत्रकार कल्याण आदि योजनाओं का दायरा बढ़ाया जायेगा।

आयुक्त जनसम्पर्क ने पत्रकारों की मांग पर आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार कर पत्रकारों के माता-पिता को भी इस योजना से जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने स्वास्थ्य बीमा की अधिकतम सीमा बढ़ाने के लिये भी आश्वस्त किया है।

श्री नरहरि ने कहा है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर पत्रकारों को विकास योजनाओं का अवलोकन कराने के लिये क्षेत्र भ्रमण पर ले जाया जायेगा।

प्रचार सहायक श्री उज्जैनिया का सम्मान

प्रेस से संवाद के दौरान श्री विशाल हाड़ा के आग्रह पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रेस के लिये श्रेष्ठ दर्शन व्यवस्था करने के लिये प्रचार सहायक श्री संतोष कुमार उज्जैनिया का सम्मान आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि एवं श्री मंगलाप्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …