गांधीनगर/सूरत, 05 दिसंबर । दक्षिण भारत में व्यापक तबाही मचाने के बाद गुजरात की ओर बढ़ रहे समुद्री तूफान ओखी के चलते राज्य तंत्र ने इसके चलते किसी तरह के नुकसान की आशंका से निपटने के लिए व्यापक कदम उठाये हैं।
ओखी के आज मध्यरात्रि तक सूरत जिले के आसपास गुजरात तट से टकराने की आशंका है हालांकि तब तक इसके कमजोर पड़ कर गहरे दबाव या सामान्य दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाने की संभावना है और हवा की रफ्तार घट कर 60 से 65 किमी प्रति घंट रह जायेगी पर एहतियाती उपायो में कोई ढील नहीं दी जा रही है।
सूरत के कलेक्टर महेन्द्र पटेल ने तटीय क्षेत्राें में सरकारी क्षेत्र की ओएनजीसी समेत तेल, गैस और रासायनिक क्षेत्र की 11 कंपनियों समेत अन्य को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।
कार्यकर्ता ओखी से मुकाबले के लिये कमर कसें – मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अति प्रचंड समुद्री चक्रवात ओखी के गुजरात पहुंचने की संभावना के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य के नागरिकों को सहायता पहुंचाने के लिये कमर कसने का आज आह्वान किया।
श्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में समुद्री चक्रवात ओखी के कारण उत्पन्न स्थिति की सतत निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने इस बारे में संबद्ध अधिकारियों से बातचीत की है।attacknews.in