लखनऊ 28 अप्रेल। यूपी के कैबिनेट मंत्री भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उनके घर पर टमाटर और अंडे फेंके। अब समाजवादी पार्टी के निशाने पर भी आ गए हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को शराबबंदी के समर्थन में बातचीत करते हुए बयान दिया था कि राजपूत और यादव सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह उनका पुश्तैनी कारोबार है।
इसके विरोध में शनिवार को सपा कार्यकर्ता लखनऊ स्थित उनके घर पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और घर पर टमाटर व अंडे फेंके। लेकिन उनके घर पर उपस्थित लोगों ने गेट नहीं खोला।
राजभर लखनऊ से बाहर वाराणसी गए हुए हैं। उनका सरकारी बंगला 9 ए कालिदास मार्ग पर है, जो सीएम योगी आदित्यनाथ के घर से मुश्किल से सौ मीटर भी दूर नहीं है।
ओमप्रकाश राजभर यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। वे बीजेपी के दल सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। पिछला कुछ समय से वे बीजेपी से और योगी सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं लेकिन कल वाराणसी में उन्होंने ऐसी बात कह दी कि अब समाजवादी पार्टी ने भी उन्हें टारगेट पर ले लिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को ट्वीट कर उनपर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘केवल शराब ही क्यों, गांजा-चिलम, ताड़ी, तंबाकू, चरस, अफीम की पुडि़या और अहंकार के खिलाफ भी आंदोलन होना चाहिए। ये नशे भी तो खूब चल रहे हैं’. उन्होंने आगे लिखा ‘नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं’.attacknews.in