Home / चुनाव / नरेंद्र मोदी का दावा: लोकसभा चुनाव में पहली बार सत्ता विरोधी लहर नहीं बल्कि कांग्रेस जनता के बीच विश्वसनीयता खो चुकी है attacknews.in

नरेंद्र मोदी का दावा: लोकसभा चुनाव में पहली बार सत्ता विरोधी लहर नहीं बल्कि कांग्रेस जनता के बीच विश्वसनीयता खो चुकी है attacknews.in

भुवनेश्वर, 16 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि पहली बार इस चुनाव में केंद्र सरकार किसी सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं कर रही है और कांग्रेस जनता के बीच विश्वसनीयता खो चुकी है।

मोदी ने दावा किया कि पहली बार केंद्र में सत्तारूढ़ दल विश्वास के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहा है, वहीं विपक्षी दल हताश हैं।

उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा कि लोग जानते हैं कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रही है और इस बार कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोग मोदी या भाजपा नीत सरकार से नाराज नहीं हैं। वे कांग्रेस और इसके महामिलावटी दोस्तों के रवैये के लिए उनसे नाराज हैं। वे झूठ फैला रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं।’’

उन्होंने नाम लिये बिना कहा, ‘‘अब सब जानते हैं कि कांग्रेस का कोई मिशन नहीं है, वहीं इसके नेताओं के पास कोई विजन नहीं है। उनके कोई सिद्धांत और इरादे नहीं हैं।’’

मोदी ने भुवनेश्वर हवाईअड्डे से बारामूंडा मैदान तक विशाल रोडशो निकाला।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में नवीन पटनायक नीत बीजद सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य को पिछड़ेपन से निकालने में विफल रही है।

पश्चिमी ओडिशा में कहा:

संबलपुर, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने व्यवस्था तंत्र से कांग्रेस की मदद प्राप्त बिचौलियों को निकाल बाहर करने के लिए कदम उठाए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘‘केंद्र से मिलने वाली पूरी धनराशि गरीबों तक पहुंच सके।’’

उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों और मछुआरों के लिए कई कल्याणकारी उपाय करने की घोषणा की ।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए जनता के पैसे की बंदरबांट पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके शासन में कई विवाद एवं घोटाले हुए।

मोदी ने यहां पश्चिमी ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों तक एक रुपए में से केवल 15 पैसे पहुंचते थे। शेष राशि अनैतिक तत्व हड़प लेते थे। इस चौकीदार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए कि केंद्र से आने वाला धन लोगों तक पूरा पहुंचे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने अतीत में चीनी घोटाले, राशन घोटाले और यूरिया कांड के रूप में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच असहाय एवं भ्रष्ट सरकार देखी है।’’

मोदी ने खनन एवं चिटफंड घोटालों को लेकर बीजद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि नवीन पटनायक नीत सरकार को केवल निजी हितों की चिंता है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘वे (बीजद) चिटफंड एवं खनन घोटालों में शामिल लोगों को बचाने में लगे हैं, ऐसे में वे आम लोगों के बारे में कैसे सोच पाएंगे। मोदी सरकार ने दशकों पुराना खनन कानून बदला और सुनिश्चित किया कि निकाले गए संसाधनों से मिले धन का एक हिस्सा स्थानीय ढांचागत विकास में लगाया जाए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके ‘महामिलावटी’ मित्र इस ‘चौकीदार’ को बाहर करना चाहते हैं क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की।

मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से देश भ्रष्टाचार की मार झेल रहा था। भाजपा सरकार ने इन भ्रष्ट तरीकों पर लगाम कसी।’’

राज्य की पटनायक सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर लोगों से छल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रूपये प्रति किलोग्राम चावल में केंद्र का योगदान प्रति किलोग्राम 29-30 रूपये तक का है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, राज्य का योगदान केवल एक रूपये या दो रूपये प्रति किलोग्राम का है। बीजद सरकार लोगों को गुमराह कर इसका श्रेय खुद ले रही है।’’

उन्होंने कांग्रेस और बीजद पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों से भेदभाव करने के आरोप लगाए और कहा कि इस दृष्टिकोण के कारण राज्य पिछड़ा बना हुआ है ।

मोदी ने देश के लिए अपनी योजनाएं साझा करते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आती है तो वह अलग मत्स्य एवं ‘जल शक्ति’ मंत्रालय बनाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जल शक्ति मंत्रालय यह सुनिश्चित करके देश में जल संकट समाप्त करेगा कि नदियों और समुद्रों का जल गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचे। हम मछुआरों के कल्याण के लिए भी योजनाएं लाएंगे।’’

संबलपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होगा। भाजपा ने इस सीट पर नितेश गंगा देब को उम्मीदवार बनाया है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …