भुवनेश्वर, 06 मई । देश में कोविड-19 महामारी के दौरान 10 राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए ओडिशा से 6354.74 टन मेडिकल ऑक्सीजन पुलिस की सुरक्षा में 345 टैकराें में भेजी गयी है।
ओडिशा पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों और कंटेनरों को राउरकेला, जाजपुर, ढेंकनाल और अंगुल जिलों से रवाना किया गया है। इसमें अंगुल से 35 टैंकर में 585.98 टन, ढेेंकनाल से 84 टैंकरों में 1322.78 टन, जाजपुर से 88 टैंकरों में 1815.99 टन और राउरकेला से 138 टैंकरों में 2629.99 टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजी गयी है।
इसके अलावा 105 टैंकरों में 2147 टन ऑक्सीजन आंध्र प्रदेश, 97 टैंकरों में 1657.10 टन ऑक्सीजन तेलंगाना भेजी गयी है।
तमिलनाडु को सात टैकरों से 136.42 टन मेडिकल ऑक्सीजन मिली जबकि हरियाणा को 41 टैंकरों में 783.82 टन ऑक्सीजन भरकर भेजी गयी है।
इसके अलावा कम से कम 14 टैंकरों में 234.36 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र भेजी गयी है जबकि छत्तीसगढ़ के लिए 16 टैकरों में 243.46 टन ऑक्सीजन भरकर भेजी गयी है। उत्तर प्रदेश को 27 टैंकरों में 488.68 टन ऑक्सीजन भेजी गयी है और मध्य प्रदेश के लिए 35 टैंकरों को 601.52 टन ऑक्सीजन के साथ भेजा गया है।
पिछले 14 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के लिए दो टैंकरों में 33 टन ऑक्सीजन और एक टैंकर में 29.32 टन ऑक्सीजन पंजाब के लिए भेजी गयी है।
कानून एवं व्यवस्था (एडीजी) वाई के जेठवा की अध्यक्षता में एक विशेष सेल का गठन किया गया है, जो ओडिशा द्वारा विभिन्न राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की लोडिंग और परिवहन के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ ही चौबीसों घंटे निगरानी वाला एक समर्पित कॉरिडोर भी स्थापित किया गया है। जिला एसएसपी/डीसीपी और डीआईजी/आईजी/सीपी के व्यक्तिगत रूप से उनकी अधिकार क्षेत्र में निगरानी की जा रही है।