नईदिल्ली 21 जनवरी। चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. रावत रिटायर हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ए के ज्योति की जगह लेंगे.
ओम प्रकाश रावत 23 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही अशोक लबासा चुनाव को चुनाव अायुक्त नियुक्त किया गया है.
ओम प्रकाश रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस हैं. रावत मंगलवार से चार्ज संभालेंगे.
रावत को अगस्त 2015 में चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था. 64 वर्षीय रावत केंद्र सहित राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.attacknews.in
रावत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ट्राइवल वेलफेयर में भी प्रधान सचिव का पद संभाल चुके हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त के उनके कार्यकाल में बिहार, तमिलनाडू, केरल, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के चुनाव हुए हैं. बता दें कि चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं. वे भी 23 जनवरी को पदभार संभालेंगे.attacknews.in