नयी दिल्ली 21 अगस्त । नव गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईआईटी, नीट तथा नेट की परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं और छात्रों को कंप्यूटर पर परीक्षा देने के लिए देशभर में टेस्ट अभ्यास केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है।
मंगलवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा नौ से 23 दिसंबर 2018 को होगी जबकि जेईई मेन्स की परीक्षा अगले साल छह से 20 जनवरी को तथा जेईई मेन्स द्वितीय की परीक्षा छह से 20 अप्रैल को होगी।
विज्ञप्ति के अनुसार सीएमएटी और जीपीएटी की परीक्षा 28 जनवरी 2019 को होगी तथा नीट की परीक्षा पांच मार्च को होगी। केवल नीट की परीक्षा कागज़ पेन से होगी जबकि शेष सभी परीक्षाएं कंप्यूटर पर होंगी।
छात्रों के लिए कंप्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास के लिए 2697 स्कूलों एवं इंजीनीरिंग कालेजों में एक सितम्बर से प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को मुफ्त में इसके अभ्यास की सुविधा दी जायेगी। सरकार एक एप्प भी बना रही है जिससे छात्रों को नजदीकी अभ्यास केंद्र की जानकारी मिल सके।
अभ्यास केन्द्रों पर कंप्यूटर से परीक्षा देने की तकनीकी जानकारी दी जायेगी।attacknews.in