सोल, 27 अप्रैल । दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के विदेश नीति सलाहकार मून चुंग-इन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह ‘जीवित और ठीक’ हैं।
सीएनएन ने चुंग-इन के हवाले से रविवार को कहा कि किम जाेंग उन ‘जीवित और ठीक’ हैं और वह इन दिनों वॉनसन क्षेत्र में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया ने इस संबंध में अभी तक कोई संदेहास्पद गतिविधि नहीं देखी है।
किम जोंग के स्वस्थ होने की कामना करता हूं : ट्रंप
वाशिंगटन से 22 अप्रैल की खबर में ,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं लेकिन उन्हें उनके अस्वस्थ्य होने की रिपोर्ट पर संदेह है।
कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आयी थी कि किम जोंग अस्वस्थ हैं और उनकी स्थिति नाजुक है। श्री ट्रंप ने कहा,“ऐसी खबरें आयी हैं लेकिन हमें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है। मेरे उनसे कुछ अच्छे संबंध हैं और मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। अगर उनकी वाकई ऐसी हालत है जैसी रिपोर्ट में बतायी गयी है तो यह काफी गंभीर है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह उत्तर कोरियाई नेता का हालचाल लेने के लिए उनके पास जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया में युद्ध जैसे हालात होते अगर वहां किम जोंग की जगह कोई अन्य नेता होता।
दक्षिण कोरिया के स्थानीय अखबार ने रिपोर्ट दी थी कि किम जोंग की सर्जरी के बाद उसकी हालात चिंताजनक है लेकिन बाद में योनहाप न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से इस खबर को गलत बताया था।
इस बीच किम जोंग इस महीने कई महत्वपूर्ण मौकों पर उपस्थित नहीं रहे जिसमें उनके दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम Il संग के जन्मदिवस का कार्यक्रम भी शामिल है।
सर्जरी के बाद किम जोंग उन की गंभीर हालत पर अमेरिका की नजर: सीएनएन
उधर मॉस्को, से खबर थी कि 21 अप्रैल को समाचार एजेंसी (स्पूतनिक) ने बताया था कि,अमेरिकी अधिकारी उस खुफिया रिपोर्ट पर नजर रखे हुए हैं जिसमें कहा जा रहा है कि दिल की सर्जरी के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हालत गंभीर है।
सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका श्री किम के स्वास्थ्य संबंधी खुफिया रिपोर्ट पर लगातार नजर रखे हुए है। एक अन्य सूत्र ने सोमवार को सीएनएन को श्री किम के स्वास्थ्य के बारे में चिंताओं की विश्वसनीयता से संबंधित जानकारी दी लेकिन कहा कि गंभीरता के पैमाने का आकलन करना कठिन है।
किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें सही नहीं : दक्षिण कोरिया
इसी बीच सियोल से 27 अप्रैल को खबर है कि दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि उनका देश इस बात को लेकर आश्वस्त है कि उत्तर कोरिया में कोई ‘‘असामान्य घटना’’ नहीं हुयी है और वहां के नेता किम जोंग उन का स्वास्थ्य खराब होने को लेकर चल रही अटकलें सही नहीं हैं।
दक्षिण कोरिया के एक मंत्री किम येओन-चुल ने रविवार को सियोल में एक बैठक में कहा कि दक्षिण कोरिया के पास “पर्याप्त खुफिया जानकारी है जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि प्रतिद्वंद्वी उत्तर कोरिया में कोई ‘असामान्य घटनाक्रम’ नहीं हुआ है जिससे किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अटकलों का समर्थन मिलता हो।’’
किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे। उसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं।
किम का स्वास्थ्य काफी महत्व रखता है क्योंकि विशेषज्ञों को मानना है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने से परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सोमवार को कुछ अंतर-कोरियाई सहयोग परियोजनाओं को लेकर अपना प्रस्ताव दोहराया। इनमें कोरोना वायरस के मद्देनजर पृथक-वास अभियान शामिल है।
मून ने यह भी कहा कि वह परस्पर समृद्धि के लिए प्रयास करेंगे जो दोनों देशों के नेताओं के बीच विश्वास पर आधारित हो। सोमवार को, किम के साथ मून की पहली शिखर बैठक के दो साल पूरे हो गए।