बीजिंग, 28 मार्च। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन से ठीक पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से गोपनीय तरीके से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
चीन और उत्तर कोरिया ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए किम के बीजिंग पहुंच शी से मुलाकात करने की पुष्टि की।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी‘ शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार किम रविवार से बुधवार तक चार दिन के अनाधिकारिक दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं।
सरकारी मीडिया ने किम के उत्तर कोरिया वापस पहुंचने के बाद उनके दौरे की पुष्टि की ।
‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार बेहद गोपनीय रखे गये इस दौरे के तहत शी ने बीजिंग स्थित‘ ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल’ में किम से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने अपने ऐतिहासिक रिश्तों को सराहा।
इस दौरान उत्तर कोरियाई नेता ने कोरियाई प्रायद्वीप में ‘‘परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता’’ का संकल्प लिया।
रिपोर्ट के अनुसार शी और उनकी पत्नी पेंग लीयुआन ने किम और उनकी पत्नी री सोल- जू का गुलदस्ते से स्वागत किया और एकसाथ कलात्मक प्रस्तुति देखी।
बातचीत के दौरान शी ने किम का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोबारा सीपीसी का महासचिव, सेना प्रमुख तथा राष्ट्रपति के तौर पर पांच वर्ष का दूसरा कार्यकाल शुरू करने पर दिए गए उनके शुभकामना संदेश की सराहना की।
शी ने कहा कि किम का चीन दौरा एक‘‘ विशेष समय पर हो रहा है’’ और इसका बड़ा महत्व है।
उन्होंने किम से कहा, ‘‘ हम इसे एक बेहद प्रभावशाली बैठक के तौर पर देख रहे हैं।’’
शी ने बढ़ते रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘‘यह एक रणनीतिक विकल्प और एकमात्र सही विकल्प है।’’
चीनी नेता ने कहा कि वह किम के साथ ‘‘नई परिस्थितियों’’ के तहत लगातार संपर्क बनाए रखने को इच्छुक हैं।
किम के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि उनका देश दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को ‘‘सुलह एवं सहयोग के रिश्ते’’ में बदलना चाहता है।
किम ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई- इन के साथ वार्ता करने को इच्छुक है।
किम ने कहा, ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा सुलझाया जा सकता है, अगर दक्षिण कोरिया और अमेरिका हमारे प्रयासों पर समान उत्साह के साथ प्रतिक्रिया दें और शांति हासिल करने के लिए प्रगतिशील एवं तालमेल वाले कदम उठाते समय शांति एवं स्थिरता का माहौल बनाए।’’
इस बीच, व्हाइट हाउस ने कहा कि शी ने ट्रंप को एक निजी पत्र भेज किम की यात्रा की जानकारी दी है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि चीनी सरकार ने व्हाइट हाउस से मंगलवार को संपर्क कर हमे किम जोंग- उन की बीजिंग यात्रा की जानकारी दी। इसमें शी का राष्ट्रपति ट्रंप को भेजा निजी पत्र भी शामिल था, जिससे ट्रंप को अवगत करा दिया गया है।attacknews.in