Home / भ्रष्टाचार / मनमोहन सिंह की सरकार में एक एनजीओ के खाते में आए दलाली के करोड़ों रुपये,रक्षा सौदों में घोटाला Attack News 

मनमोहन सिंह की सरकार में एक एनजीओ के खाते में आए दलाली के करोड़ों रुपये,रक्षा सौदों में घोटाला Attack News 

नईदिल्ली 19 नवम्बर। हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी करने वाले दीपक तलवार के खिलाफ CBI जांच से संप्रग सरकार के दौरान उड्डन और रक्षा सौदे से जुड़े बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।

सीबीआइ की एफआईआर फिलहाल तलवार के एनजीओ में आए 90 करोड़ रुपये की विदेशी सहायता के दुरुपयोग पर आधारित है। लेकिन आशंका है कि एनजीओ में दलाली की रकम भेजी गई थी। एनजीओ में एयरबस से आए फंड से इस आशंका को बल मिलता है।

दरअसल दीपक तलवार के खिलाफ आयकर विभाग पहले से जांच कर रहा है। आयकर विभाग की जांच में दीपक तलवार के देश-विदेश में फैले कई ट्रस्ट और कंपनियों का पता चला है, जिनमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन हुए हैं।

विदेशी मुद्रा में हुए इन सभी लेन-देन के मामलों की ईडी भी फेमा के तहत जांच कर रहा है। लेकिन पहली बार तलवार के खिलाफ विदेशी फंड के दुरुपयोग का आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। इसके आधार पर ईडी अब उसके खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है और सीबीआइ से एफआइआर की कॉपी मांगी है।

सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दीपक तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को जिन कंपनियों ने विदेशी सहायता दी है, वह चौंकाने वाला है। इनमें सबसे अहम नाम हवाई जहाज बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एयरबस का है। संप्रग सरकार के दौरान एयर इंडिया ने कुल 111 विमान खरीदे थे, जिनमें 48 एयरबस के विमान थे। जबकि इतने विमानों की जरूरत ही नहीं थी।

सीबीआइ इसकी अलग से जांच कर रही है। आशंका है कि जांच एजेंसियों से बचने के लिए एयरबस ने भारत में हुए सौदों के लिए अपने सीएसआर फंड से एनजीओ को सहायता के रूप में दिखा दिया। जबकि मूल रूप यह दलाली की रकम थी।

यही नहीं, जिस तरह से दीपक तलवार ने फर्जी बिल के सहारे इन पैसे के खर्च का हिसाब दिखाया। उससे आशंका और भी अधिक गहरी हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे न सिर्फ एफसीआरए कानून के तहत विदेशी सहायता के दुरूपयोग की जांच कर रहे हैं, बल्कि विदेशी सहायता के पीछे के सच का भी पता लगाया जाएगा।attacknews

एयरबस ही नहीं, दूसरी विमानन कंपनियों से दीपक तलवार को मिले पैसे उड्डयन मंत्रालय में बड़े घोटाले का संकेत कर रहे हैं। आयकर विभाग की जांच में पता चला कि कतर एयरवेज से दीपक तलवार के खाते में 61 करोड़ रुपये, एयर अरबिया से लगभग 62 करोड़ रुपये और अब्दुल रहीम अल अली नाम के एक शख्स के खाते से लगभग 65 करोड़ रुपये आए थे। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सभी मामलों की गहराई से जांच की जाएगी और जल्द ही दीपक तलवार को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कमलनाध के भांजे रतुल पुरी के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त attacknews.in

नयी दिल्ली, 30 जुलाई । आयकर विभाग ने रतुल पुरी के 254 करोड़ रुपये मूल्य …

नरोत्तम मिश्रा से जुड़े कर्मचारियों को जेल भेजे जाने के बाद ई-टेंडरिंग घोटाले का बड़ा पर्दाफाश करने जा रही है कमलनाध सरकार attacknews.in

भोपाल, 27 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री …

भ्रष्टाचारी नौकरशाहों के खिलाफ मुकदमों की मंजूरी की लेतलाली पर अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग लेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 मई । भ्रष्टाचार में लिप्त बाबुओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी …

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी घोटाले में कमलनाथ के भांजे हिंदुस्तान लिमिटेड के अध्यक्ष रतुल पुरी से पूछताछ attacknews.in

नयी दिल्ली, चार अप्रैल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी अगस्तावेस्टलैंड …

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से चुराई जा रही AK-47 राइफल की खेप नक्सलियों को भी बेची गई attacknews.in

मुंगेर 17 सितम्बर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से चोरी कर 70 …