नयी दिल्ली 20 दिसंबर । राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने मनमोहन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी की कांग्रेसी सदस्यों की माँग यह कहते हुये खारिज कर दी कि सदन के बाहर दिये गये बयान के लिए सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है।
श्री नायडु ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के दौरान यह बात कही।
शून्यकाल में भी इसी मुद्दे पर स्थगन के बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गये और ‘प्रधानमंत्री माफी मांगें’ के नारे लगाने लगे।
मनमोहन मुद्दे पर दोनाे सदनों में हंगामा, कार्यवाही बाधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाये गये आरोप को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने आज संसद के दोनों सदनों मेें जबर्दस्त हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुयी और दोनों सदनों में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका।
कांग्रेस की मांग है कि इस आरोप के लिये श्री मोदी को माफी मांगनी चाहिये।
दोनों सदनों में कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस सदस्यों ने ‘प्रधानमंत्री माफी मांगें’ के नारे लगाने के नारे लगाने लगे जिससे हंगामा शुरु हो गया।attacknews.in