Home / क़ानून / निठारी कांड में 19 हत्याओं के दोषी पंढेर और कोली को कोर्ट के 10वें निर्णय में भी फांसी की सजा Attack News 

निठारी कांड में 19 हत्याओं के दोषी पंढेर और कोली को कोर्ट के 10वें निर्णय में भी फांसी की सजा Attack News 

गाजियाबाद, आठ दिसंबर । सीबीआई की विशेष अदालत ने सनसनीखेज निठारी मामले में 24 वर्षीया एक घरेलू सहायिका से बलात्कार और हत्या के जुर्म में चंडीगढ़ के कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली को आज फांसी की सजा सुनाई।

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां बताया कि अदालत ने कोली पर 35000 रूपये और पंढेर पर 25000 रूपये का जुर्माना भी लगाया ।

 उत्तरप्रदेश में नोएडा के निठारी गांव में पंढेर के घर के पीछे से महिला सहित 19 पीड़ितों का शव मिला था। दयाल ने कहा, ‘‘आरोप था कि 12 नवंबर 2006 को सुरेंद्र कोली ने डी-5, सेक्टर-3, नोएडा में (पंढेर के घर) महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।’’

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि पीड़िता काम के लिए पंढेर के घर गयी थी और वापस नहीं आयी। पीड़िता के घर वापस नहीं लौटने के बाद परिवारवालों ने 12 अक्तूबर 2006 को लापता होने की शिकायत दर्ज करायी ।

पंढेर के घर के पीछे की तलाश करने पर नोएडा पुलिस को मानव अवशेष मिले थे। एक अवशेष की डीएनए जांच में पीडि़ता की मां और भाई से उसका मिलान हुआ । परिजनों ने अवशेष पर कपड़े को भी पहचाना।

सीबीआई ने 22 जून 2007 को आरोपपत्र दाखिल किया। हत्याओं को ‘‘दुर्लभतम’’ करार देते हुए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने कल दोनों को हत्या, हत्या के लिए अपहरण, दुष्कर्म, सबूत मिटाने का दोषी करार दिया और फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा।

सजा की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें फांसी पर लटकाया जाए। विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि नोएडा पुलिस को पंढेर के घर के पीछे से 19 लोगों के अवशेष मिले थे। इसमें ज्यादादर अवशेष बच्चों के थे ।

उन्होंने कहा कि कुल 19 मामले दर्ज कराए गए लेकिन तीन मामले में सीबीआई ने सबूत के अभाव में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी ।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई ने 16 मामले में आरोपपत्र दायर किये जिसमें (मौजूदा सहित)10 मामले में सजा सुनायी जा चुकी है जबकि छह के मुकदमे चल रहे हैं ।attacknews.in ’’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई