नयी दिल्ली , सात मई। राजस्व खुफिया निदेशालय ( डीआरआई ) ने विदेश डाक कार्यालय ( एफपीओ ) से यहां अल्प्राजोलम और डायजेपम सहित कई प्रतिबंधित दवाइयां बड़ी मात्रा में जब्त की है , जिसका मूल्य 10 करोड़ रुपये है।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बयान में आज कहा कि ये दवाइयां जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थ के रूप में होता है, ज्यादातर टैबलेट / कैपसूल के रूप में थीं और छोटे – छोटे पैकेटों में भरी हुई थी।
इन प्रतिबंधित दवाइयों को जड़ी – बूटी और स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद बताकर विभिन्न देशों जैसे अमेरिका , ब्रिटेन , कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के खरीददारों के पास भेजा जाना था।attacknews.in
डीआरआई ने बताया कि पिछले अभियानों के दौरान एमफीटेमीन , लोराजेपम , नाइट्राजेपम , जोल्पीडम , ऑक्सीकोडोन , ट्रामाडोल , अल्प्राजोलम और डायजेपम की 3.5 लाख से ज्यादा टैबलेट जब्त की गईं, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
डीआरआई ने बताया कि अपर्याप्त कानूनी दस्तावेजों , अनुचित घोषणाओं और तेजी से मंजूरी की वजह से विदेश डाक कार्यालय से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने की आशंका अधिक रहती है।attacknews.in