धार 20 नवम्बर । हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नीना वर्मा के चुनाव के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए उनका चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। नीनाा मध्यप्रदेश के पूूर्व मंत्री श्री विक्रम वर्मा कीी बहु हैं।
नीना के नामांकन फॉर्म पर सवाल उठाते हुए सुरेशचंद्र भंडारी ने उनके चुनाव के खिलाफ याचिका लगाई थी। ये दूसरा मौका है जब नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित हुआ है।attacknews
सुरेशचंद्र भंडारी ने याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि नीना वर्मा ने अपने नामांकन फॉर्म में कई जानकारियां अधूरी दी थीं साथ ही कई जानकारी बिल्कुल भी नहीं दी थी जिसके आधार पर उनका चुनाव शून्य किए जाने की मांग की थी।
ये दूसरा मौका है जब नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित किया गया है इसके पहले 2012 में बालमुकुंद गौतम की याचिका पर कोर्ट ने नीना का चुनाव शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद चुनाव जीतने पर सुरेशचंद्र भंडारी ने नीना के खिलाफ याचिका लगाई थी मामले में अंतिम सुनवाई 21 सितंबर को हुई थी, जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इसके बाद न्यायाधीश आलोक वर्मा ने अपने रिटायरमेंट के 7 दिन पहले फैसला सुनाते हुए विधायक नीना वर्मा का चुनाव शून्य घोषित कर दिया है। हालांकि हाईकोर्ट ने नीना को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 45 दिन का समय भी दिया है