नयी दिल्ली, आठ मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सशक्तीकरण की दिशा में शानदार योगदान के लिए राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रीय ‘‘नारी शक्ति पुरस्कार’’ पंजाब प्रदेश को दिया । मुख्यमंत्री की तरफ से यह पुरस्कार राज्य सरकार की मंत्री रजिया सुल्ताना ने प्राप्त किया ।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बयान जारी कर बताया कि 2017 का नारी शक्ति पुरस्कार पंजाब प्रदेश को दिया गया है । राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार दिया गया ।
प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री रजिया सुल्ताना ने यह पुरस्कार प्राप्त किया ।
रजिया के हवाले से बयान में कहा गया है कि पंजाब में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जन्म के समय लैंगिक अनुपात सुधारने की दिशा में शानदार काम किया है ।
उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के तरनतारन जिले को देश के उन दस जिलों में शुमार किया गया है जिन्होंने बहुत कम समय में जन्म के समय लैंगिक अनुपात में बेहतर सुधार किया है ।attacknews.in