नयी दिल्ली, 18 नवंबर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी अपने द्वारा दायर नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित मुकदमे में विलंब कर रहे हैं।
सोनिया, राहुल और चार अन्य आरोपी कांग्रेस नेताओं ने यह बात स्वामी के आवेदन के जवाब में कही जिन्होंने अपने द्वारा दायर विभिन्न दस्तावेजों को स्वीकार किए जाने या इसे नकारने की मांग की थी।
संबंधित लोगों ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह से कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दायर आवेदन में कई खामियां हैं और इसे शुरू में ही खारिज कर दिया जाना चाहिए।attacknews
अदालत अब इस मामले में 20 जनवरी को सुनवाई करेगी।
मामले में सोनिया और राहुल के अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे तथा सैम पित्रोदा के नाम आरोपी के रूप में शामिल हैं। इन लोगों ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।