नयी दिल्ली 06 मार्च । मशहूर अभिनेता एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के अध्यक्ष परेश रावल ने एनएसडी के देशव्यापी विस्तार पर जोर देेते हुए शनिवार को कहा कि इससे हर क्षेत्र के कलाकारों को प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
श्री रावल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह चाहते हैं कि एनएसडी के केन्द्र जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक होने चाहिए जिससे देश हर कोने-कोने के रंगकर्मी को अपनी प्रतिभा संवारने-निखारने का अवसर मिल सके। वह इस कार्य काे उच्च प्राथमिकता के आधार पर ले रहे हैं और आशा है कि यह कार्य जल्द ही मूर्त रूप लेता हुआ दिखाई देगा। मुम्बई में इसके केन्द्र की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी होने के अलावा वहां विभिन्न भाषाओं के नाटक केन्द्र हैं जहां की प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने की आवश्यकता है।