भोपाल 22 नवम्बर । ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय से गोडसे की प्रतिमा हटाए जाने से भड़की हिंदू महासभा ने अब प्रदेश के सभी जिलों में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का एलान कर दिया है। साथ ही महासभा का कहा कि अगर गोडसे की प्रतिमा हटाई जाए तो सभी महापुरुषों की प्रतिमा भी हटाई जानी चाहिए।
ग्वालियर में प्रशासन द्वारा नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को जब्त करने के बाद से विवाद गहराता जा रहा है और अब तो हिंदू महासभा ने पूरे प्रदेश में ही गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने का एलान कर दिया है।
भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि वो महात्मा गांधी के नाम से राष्ट्रपिता शब्द हटाने की मुहिम भी चलाएंगे।
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसकी शुरुआत 25 नवंबर को सतना से की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि गोडसे की प्रतिमा को हटवाने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों का हाथ है।
उन्होंने कहा कि गांधी के नाम के आगे राष्ट्रपिता लगाना कांग्रेस की एक साजिश है। जिसे जबरदस्ती पूरे भारतवासियों पर थोप दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया तो बीजेपी ने उनका समर्थन करते हुए नाथूराम गोडसे की मूर्ति को हटवा दिया।
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनंदा दुबे का कहना है कि हम महात्मा गांधी की मूर्ति को हटाने के बजाय नाथूराम गोडसे की मूर्ति को स्थापित करना ज्यादा उचित समझते हैं। उन्होंने कहा कि शासन हमें नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाने से रोकता है तो फिर शासन को गांधी सहित जितने भी महापुरुषों की मूर्तियां चौराहों पर स्थापित की हुई हैं उन सभी मूर्तियों को हटाना चाहिए।attacknews