ग्वालियर 21 नवम्बर । जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा के कार्यालय में स्थापित नाथूराम गोडसे की प्रतिमा जब्त कर ली है।
मंदिर बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन महासभा की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद प्रशासन ने एक और दिन का समय दिया था।
हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताते हुए उनकी प्रतिमा कार्यालय में स्थापित कर उसे मंदिर का दर्जा दिया था। इसके विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था।
कड़े प्रदर्शन के साथ ही गोडसे के मंदिर को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। साथ ही जिला कोर्ट में परिवाद भी दायर हुआ था।
इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन हिंदू महासभा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद प्रशासन ने एक और दिन का समय दिया था।
इसी बीच कांग्रेस ने कार्यालय में से मंदिर को उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी थी जिस पर हिंदू महासभा ने लाठी डंडों के साथ पूरी तैयारी कर रखी थी। हिंदू महासभा का कहना था कि वो किसी भी कीमत पर प्रतिमा को हटने नहीं देंगे।
अप्रिय घटना से बचने के लिए दो थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया था। पुलिस की मौजूदगी में ही प्रशासन ने कार्यालय में से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा को जब्त कर लिया है।attacknews