Home / प्रदेश / ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा हटाई तो महात्मा गाँधी की मूर्तियां तोड़ दी जाएगी Attack News 

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा हटाई तो महात्मा गाँधी की मूर्तियां तोड़ दी जाएगी Attack News 

ग्वालियर 18 नवम्बर। ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है, जिसका कांग्रेस काफी विरोध कर रही है। हिंदू महासभा के इस कदम के खिलाफ कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।

नाथूराम गोडसे के मंदिर को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदू महासभा ने एक बार फिर बयान देते हुए कांग्रेस को धमकी दी है। महासभा का कहना है कि अगर कांग्रेस गोडसे की मूर्ति हटाती है तो इसके जवाब में महात्मा गांधी की मूर्तियां तोड़ दी जाएंगी।

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है, जिसका कांग्रेस काफी विरोध कर रही है। हिंदू महासभा के इस कदम के खिलाफ कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।

कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने गोडसे के मंदिर का निर्माण किया है उन सभी लोगों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कांग्रेस ने उग्र आंदोलन करने की धमकी भी दी थी और कहा था कि अगर दो दिन के अंदर गोडसे की मूर्ति नहीं हटाई जाएगी तो मूर्ति को तोड़ दिया जाएगा।

बता दें कि ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने काम नहीं रुकवाया। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा था, ‘मैंने सुना है कि ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बना है। ग्वालियर में कांग्रेस के वह कद्दावर नेता (सिंधिया) जिन्हें महाराजा कहलाने में खुशी होती है, उनमें क्या इतनी भी क्षमता नहीं है कि वह इस तरीके के काम (गोडसे मंदिर का निर्माण) को रोक सकें।’attacknews

वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने मंदिर बनाने के लिए जिला प्रशासन से जमीन की मांग भी की थी। उन्होंने बताया, ‘हमने 9 नवंबर को जिला प्रशासन से नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने के लिए जमीन की मांगी थी। प्रशासन द्वारा इंकार किए जाने पर ग्वालियर के दौलतगंज क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय में ही गोडसे का मंदिर बनाया है।’

मामले में पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलिजन्स) मकरंद देऊस्कर ने बताया, ‘यह मामला हमारी जानकारी में आया है। जिला पुलिस अधीक्षक इस मामले को देख रहे हैं और कानूनी सलाह के बाद इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …