नरेन्द्र मोदी 26 नवम्बर को करेंगे ‘मन की बात ‘Attack News 

नयी दिल्ली, 24 नंवबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 नंवबर को अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’में आम जनता से संवाद करेंगे लेकिन इस बार के कार्यक्रम में विशेष खासियत यह है कि गुजरात में लोग मतदान बूथों पर उनके मन की बात को चाय की चुस्कियों के साथ सुनेंगे।

आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 .00 बजे होता है।

मन की बात कार्यक्रम का यह 38 वां संस्करण होगा।attacknews