चेन्नई, 06 नवंबर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि संपादकीय स्वतंत्रता का समझदारी से इस्तेमाल जनता के हित में है।
श्री मोदी ने कहा कि मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में एक शक्ति अवश्य है, लेकिन इसका दुरुपयोग करना अपराध है।
तमिलनाडु के अग्रणी दैनिक ‘डेली थांती’ के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के दौरान श्री मोदी ने कहा, “समाचार पत्र केवल समाचार नहीं देते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें आज पता चला कि ‘थांती’ शब्द का अर्थ टेलीग्राम है और ‘डेली थांती’ का अर्थ दैनिक टेलीग्राम है।attacknews
श्री मोदी ने कहा, “ पिछले 75 वर्षों से डाक विभाग पारंपरिक टेलीग्राम पहुंचाने का काम करता था पर अब उसका संचालन बंद हो गया, लेकिन यह ‘टेलीग्राम’ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। एक महान विचार की यही शक्ति है जिसका कड़े परिश्रम और प्रतिबद्धता के साथ समर्थन किया गया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत एक सप्ताह से भारी बारिश से प्रभावित तमिलनाडु को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद का आज आश्वासन दिया।
श्री मोदी ने यहां तमिल दैनिक ‘डेली थांती’ के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भारी बारिश की चर्चा की जिसके कारण तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जायेगी।