भोपाल 21 जून। प्रदेश के मुरैना जिले में आज एक दर्दनाक रोड हादसा हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने चार पहिया वाहन में टक्कर मारी जिसमें 15 लोगों की मौत और छह लोग घायल हुए हैं. घटना स्टेशन रोड थाना इलाके के गंजरामपुर की है. मौके पर एसपी पहुंच चुके हैं और अभी गाड़ी में फंसी कुछ डेड बॉडी को निकला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार की सुबह अवैध तरीके से निकाले गए रेत से भरे ट्रैक्टर ने जीप को टक्कर मार दी, जिसके बाद 15 लोगों की मौत हो गई।
घटना मुरैना में स्टेशन रोड थाना इलाके के गंज रामपुर की है. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।attacknews.in
दरअसल, गुरुवार की सुबह गंज रामपुर इलाके से गुजर रहे ट्रैक्टर ने सामने से आ रही जीप में टक्कर मार दी, ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप के पुर्जों को काटकर अंदर से शव निकाले।
मुरैना के एसपी अमित सिंह ने हादसे को लेकर दुख जताया।उन्होंने बताया कि सुबह हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं दो घायल लोगों की हालत गंभीर है.
उन्होंने कहा कि जीप में सवार लोग ग्वालियर से आ रहे थे तभी ट्रैक्टर से उनकी जीप की टक्कर हो गई. प्रशासन द्वारा रेत माफिया को रोकने में नाकाम रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार इन पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग अंत्येष्टि की रस्म के लिए जा रहे थे. यह हादसा मुरैना में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और जीप की टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. हादसा गुरुवार तड़के 5:30 बजे हुआ. जिस ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, वो अवैध खनन में लगा था. पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर स्वास्थ मंत्री रुस्तम सिंह लोगों का हाल जानने पहुंचे. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि जीप में सवार लोग ग्वालियर से घुरघाना की ओर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 घायलों को इलाज के लिए मुरैना के जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी मृतक व घायल ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. उसमें चम्बल नदी का प्रतिबन्धित रेत भरा हुआ है.
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. अवैध उत्खनन की कार्यवाही वन विभाग पृथक से करेगा.attacknews.in