Home / #coronavirus / स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, वैक्सीन को लेकर भ्रांति,मुरैना में ‘किल कोरोना अभियान’ की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले attacknews.in

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, वैक्सीन को लेकर भ्रांति,मुरैना में ‘किल कोरोना अभियान’ की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले attacknews.in

मुरैना, 16 मई । मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

मुरैना जिले में ‘किल कोरोना अभियान’ के तहत कोरोना की दवाएं बांटने गयीं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमले का मामला सामने आया है। ये घटना जिले के पहाड़गढ़ आदिवासी विकासखंड की है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरोत्तम भार्गव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बलालपुर गांव में कल ‘किल कोरोना अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने पर उन्हें दवाएं बांटने गई थी। लेकिन वहां की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते दवाएं बांटने और वैक्सीन लगाने का विरोध किया और टीम पर लठ्ठ से हमला कर गांव से खदेड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह की घटनाएं जिले के एक-दो और गांव में देखने को मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान कोरोना की गति जब तक शून्य नहीं हो जाती, तब तक जारी रहेगा। श्री भार्गव ने बताया कि प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांति को दूर किया जाए। उधर पहाड़गढ़ के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी कुलेन्द्र यादव ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम पर हमले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस हमले में आशा कार्यकर्ता की भागीदारी की भी जांच की जा रही है और हमलावर महिला के खिलाफ निरार पुलिस थाने में शिकायत कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार आदिवासी अंचल में कुछ शरारती तत्वों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला दी हैं, जिसके कारण ये स्थितियां बन रही हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई