मुंबई 10 अक्टूबर । रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) शिवा सुब्रमणियम सुंदरम ने टेलीविन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) घोटाले की जांच के संदर्भ में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष यह कहते हुए उपस्थित नहीं हुए कि संबंधित मामले में उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की गयी और इस पर सुनवाई अभी लंबित है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने टीआरपी मामले में पूछताछ के लिए सुंदरम को समन जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिये थे।
अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस प्रमुख के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी
इससे पहले 08 अक्टूबर को रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने कम से कम तीन टीवी चैनलों के टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स) आंकडों में हेरफेर करने के एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के मुंबई पुलिस के गुरूवार के दावे पर पलटवार करते कहा कि चैनल ने महाराष्ट्र में इससे पहले जो मामले उठाए हैं, उसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने चैनल को निशाने पर लिया है।
मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देते हुए श्री गोस्वामी ने पुलिस प्रमुख पर रिपब्लिक टीवी के खिलाफ ‘झूठे आरोप’ लगाने की बात कही क्योंकि चैनल ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में उनसे सवाल किए थे।
तीन चैनलों के टीआरपी डेटा में फर्जीवाड़ा, दो गिरफ्तार
इस घटनाक्रम में मुंबई पुलिस ने कम से कम तीन टीवी चैनलों टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) डेटा में हेरफेर करने के फर्जीवाड़े का गुरुवार को भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने मुंबई में यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी थी । उन्होंने बताया कि टीआरपी के कथित फर्जीबाड़े में शामिल टेलीविजन चैनलों में रिपब्लिक टीवी , फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा शामिल हैं। अपराध शाखा की ओर से हाल में दर्ज शिकायत के बाद इन चैनलों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।