नयी दिल्ली, 29 मार्च । जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही उनके मुस्लिम धर्म स्वीकार करने की भी बातें सामने आने लगी क्योंकि उन्होंने 2016 में मुस्लिम युवक के साथ शादी की ।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उर्मिला की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की।
उर्मिला गत बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुईं थी। उन्होंने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी।
गौरतलब है कि उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उन्होंने ‘रंगीला, ‘सत्या, ‘खूबसूरत’, ‘जुदाई’, ‘जंगल’ और अन्य कामयाब फिल्मों में काम किया।
जब से उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा , तब से उनको लेकर सोशल मीडिया पर जर्बदस्त चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उर्मिला को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ का दावा है कि उर्मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं तो वहीं कुछ का दावा है कि उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी करके अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और उनका अब असली नाम “मरियम अख्तर मीर” या ‘फरज़ाना खान’ है.
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को प्रतीक श्री अनुराग नाम के शख्स ने डाला जिसमें लिखा गया है “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी उर्मिला मातोंडकर (कश्मीरी से शादी के बाद फ़रज़ाना खान) कांग्रेस में शामिल हुई”.
इस पोस्ट को 34 सोशल मीडिया यूज़र्स ने अब तक शेयर किया है. वहीं कनक मिश्र नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र के इस पोस्ट में दावा किया गया है, “उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस से चुनाव लड़ेगी! उर्मिला ने इस्लाम कबूल कर अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर मीर से निकाह किया तथा अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया! लेकिन चुनाव पर्चे पर हिन्दुओं को ——— बनाने के लिए उर्मिला मातोंडकर लिखा जायेगा!”
इधर वास्तविक स्थिति यह है कि,उर्मिला मातोंडकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और फेसबुक, दोनों पर उर्मिला का अकाउंट है जिसमे उनका नाम यही है जिससे वो जानी जाती है. फेसबुक और इंस्टाग्रम दोनों पर कहीं भी उर्मिला और मोहन भागवत के एक साथ होने के फोटो नहीं है. उर्मिला से सीधे मोहन भागवत से रिश्तों पर उन्होंने साफ इनकार किया है और उर्मिला ने कहा, ‘ये बात तो एक फिल्म स्क्रिप्ट से भी आगे चली गई, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’
वहीं इस दावे की दूसरी बात कि क्या उर्मिला ने धर्म परिवर्तन किया है और उसके बाद नाम बदला है।ये बात सही है कि उर्मिला ने एक कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से 2016 में शादी की थी. मोहसिन बॉलीवुड में छोटा मोटा रोल भी कर चुके हैं. उर्मिला ने अपने पति मोहसिन के साथ कई सारे फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड किए हैं।
इस मुद्दे पर सीधे मोहसिन ने ही कहा, ‘इस तरह के दावे चुनाव से पहले किए जाते हैं पर हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरी पत्नी ने धर्म परिवर्तन नहीं किया था. आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं कि दूसरे स्टार्स की तरह उन्होंने न अपना नाम बदला है और न ही मेरा सरनेम अपने नाम के आगे लगाया है. अगर आप हमारे घर आए तो आप देखेंगे कि हमारे घर में मंदिर भी है. हमारे घर में काम करनेवाले लोग भी आपको बता देंगे ।
चूंकि धर्म परिवर्तन को लेकर कोई कानूनी बाध्यता नहीं है और खुद उनके पति मोहसीन ये बात कह रहे हैं ।
attacknews.in