मुंबई ,29 जुलाई । मुंबई में 922 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 8958 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो चुके हैं तथा आठ अधिकारियों सहित 98 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 236 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाये गये तथा एक और जवान की मौत हो गयी। अब तक 708 अधिकारियों समेत 6962 पुलिसकर्मी को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी जा चुकी है।
मुंबई में फिर से 1100 से अधिक मामले, रिकवरी दर में आंशिक कमी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल सात सौ मामले सामने आने से लोगों ने राहत महसूस की थी लेकिन बुधवार को फिर से 1109 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.11 लाख के पार पहुंच गयी तथा चिंता की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक गिरवाट दर्ज की गयी है।
मंगलवार को मुंबई में कोरोना के केवल 700 मामले आये थे जो पिछले तीन माह के दौरान सबसे कम थे। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी करीब दो फीसदी का इजाफा भी हुआ था।