जबलपुर 28 मार्च।मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने लोकसेवा आयोग में हुई कथित गड़बड़ियों के चलते प्रारम्भिक परीक्षाओं के परिणामों पर रोक लगा दी है. बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार समेत राज्य लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किए हैं. अब मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी.
दरअसल, इस मामले में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. आरोप है कि 18 फरवरी को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कई गड़बड़ियां हुईं थीं. इसके बाद आयोग की वेबसाइट पर भी मॉडल आंसर शीट में गड़बड़ी सामने आई थी.
इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में छात्र विरोध कर रहे थे. राजधानी भोपाल सहित इंदौर में लोक सेवा आयोग के सामने छात्र धरने पर बैठे थे. उनकी मांगें थी कि प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त की जाए.attacknews.in