Home / प्रदेश / राज्य के स्धापना दिवस पर “मध्यप्रदेश उत्सव”में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों,खिलाड़ियों को किया सम्मानित Attack News 

राज्य के स्धापना दिवस पर “मध्यप्रदेश उत्सव”में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों,खिलाड़ियों को किया सम्मानित Attack News 

भोपाल 1 नवम्बर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत राज्य है। शांति का टापू है और समय-समय पर प्रदेश ने मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहाँ सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मध्यप्रदेश का नागरिक होने पर गर्व है। श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय प्रांगण में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस ‘मध्यप्रदेश उत्सव” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शासन-प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

श्री चौहान ने उपस्थित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और नागरिकों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में श्रेष्ठ योगदान देने और समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण करने में निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। श्री चौहान ने नागरिकों से वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश ने लम्बी विकास यात्रा तय की है। विगत एक दशक में प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकास दर लगातार दो अंकों में बनी हुई है। कृषि विकास दर पिछले पाँच साल में औसत बीस प्रतिशत बनी है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता के मापदण्ड स्थापित किये हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में इंदौर प्रथम और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा। किसी समय बीमारू और पिछड़ा कहलाने वाला प्रदेश आज देश का सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बन गया है। चाहे सड़क नेटवर्क के विस्तार का क्षेत्र हो, सिंचाई रकबा बढ़ने का विषय हो या पॉवर सरप्लस बनने का विषय हो या पर्यटन-स्थलों के विकास का मामला हो सभी क्षेत्रों में प्रदेश ने अग्रणी स्थान बनाया है। महिलाओं के सशक्तिकरण में भी अभूतपूर्व कार्य किया है।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी गर्व करने योग्य हैं। उनकी मेहनत से प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण के लिये भी राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। हर एक व्यक्ति का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक का मान-सम्मान, गौरव, स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मान देने के लिये प्रत्येक विभाग अपने यहाँ व्यवस्थाएँ बनायें।

श्री चौहान ने प्रदेश की खेल अकादमियों में प्रशिक्षित खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने के लिये सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिन अधिकारी-कर्मचारियों का अभिनंदन किया उनमें मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति, कलेक्टर इन्दौर श्री निशांत वरवड़े, कलेक्टर रीवा श्री एस.एन. शुक्ला, जय भादवा माता कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति (आत्मा) नीमच, मेडिकल ऑफीसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचोर, राजगढ़ डॉ. डी.एस. भदौरिया, तत्कालीन कलेक्टर जिला उमरिया श्री एस.के. उपाध्याय, कलेक्टर देवास श्री आशुतोष अवस्थी, तत्कालीन कलेक्टर सीहोर श्री सुदाम खांडे कलेक्टर शहडोल डॉ. अशोक कुमार भार्गव, अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर श्री रोहन सक्सेना, कलेक्टर बैतूल श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, अपर कलेक्टर विदिशा श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा और अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ डॉ. ममता खेड़े शामिल हैं।attacknews

अन्य अधिकारियों में तहसीलदार रेहटी श्री राजेन्द्र जैन, अनुविभागीय अधिकारी जतारा श्री आदित्य सिंह, अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री महीप तेजस्वी, तहसीलदार जबलपुर श्री पंकज मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी कुक्षी जिला धार श्री ऋषभ गुप्ता, उपायुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर श्री हृदयेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार तहसील सीतामउ जिला मंदसौर श्री दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी धार सुश्री भव्या मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला खण्डवा श्री शाश्वत शर्मा, तहसीलदार करेरा जिला शिवपुरी श्री नवनीत कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा जिला नीमच श्रीमती वन्दना मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी जिला होशंगाबाद श्री अभिषेक गेहलोत, तहसीलदार जोबट जिला अलीराजपुर श्री अजमेर सिंह गौड़, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला झाबुआ सुश्री डॉ. श्वेता जमरा, अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज जिला रायसेन श्री राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार गौहरगंज जिला रायसेन श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, उपायुक्त भोपाल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्रीमती मनीषा दवे, सिस्टम एनालिस्ट मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल श्री ओवेस अहमद, उपायुक्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल श्री अजीत तिवारी, पंचायत राज संचालनालय भोपाल के उप संचालक श्री विनोद यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलआरएलएम, भोपाल श्री विकास अवस्थी, मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल श्री डी.के. चौधरी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप संचालक श्री नीलेश दुबे, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री आनंद सिंह, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अनिल गौड़, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मयंक वर्मा, राज्य प्रबंधन लोक सेवा श्री विकास सेंगर, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल श्री ए.ए. मिश्रा, म.प्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर के अधीक्षण यंत्री श्री आर.के. गुप्ता, पर्यावरण विभाग, मंत्रालय के सहायक ग्रेड-2 श्री सुनील कुमार गुप्ता, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अवर सचिव श्रीमती सुप्रिया पेंडके, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के प्रशासकीय अधिकारी श्री राजेश बाथम, म.प्र. गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री श्री अरविंद गुमाश्ते और एप्को भोपाल के मुख्य परियोजना अधिकारी श्री लोकेन्द्र ठक्कर शामिल हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …