भोपाल 9 नवम्बर । मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा है कि, राज्य शासन जल्द ही बलात्कार के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान करने के पक्ष में केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजेगी।
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कह चुके हैं कि बलात्कार जैसे घिनौने अपराध करने वाले दरिंदों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। अर्चना चिटनीस का कहना है कि जल्द ही यह पूरा प्रस्ताव बनाकर हम केंद्र सरकार के पास जाएंगे। यदि यह प्रस्ताव पारित किया जाता है तो इस तरह के घिनौने अपराध करने वालों पर लगाम कसी जा सकेगी।attacknews
महिला बाल विकास मंत्री चिटनिस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने भी सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे बहन-बेटियों के सम्मान के लिए मुस्तैद रहे। किसी भी परिस्थिति में किसी बहन-बेटी को परेशान न होना पड़े।
अर्चना का कहना है कि पहली चीज तो यह कि इस तरह की घिनौनी हरकत घटना होनी नहीं चाहिए, लेकिन यदि मध्यप्रदेश में कहीं भी इस तरह की घिनौनी वारदात होती है तो सबसे पहले प्रशासन को पुलिस कार्रवाई करते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि, उसके साथ ही कानूनी मदद भी प्रशासन को करनी चाहिए और ऐसे समय पर मनोवैज्ञानिक सुविधा का लाभ भी पीड़िता को मिलना चाहिए। यह सरकार की प्राथमिकता है। अर्चना का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहीं भी इस प्रकार की घटना घटती है तो बिना समय गंेवाए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।