भोपाल, 28 नवंबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार शीघ्र करेंगे।
मुख्यमंत्री के रूप में बारह वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले श्री चौहान ने यहां विशेष साक्षात्कार के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
श्री चौहान ने बड़े ही नपे तुले शब्दों में कहा कि मंत्रिपरिषद का विस्तार शीघ्र किया जाएगा और कोई बड़े फेरबदल की संभावना नहीं है।
भाजपा द्वारा मनाया विकास पर्व
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान नित नए विकास के कीर्तिमानों के साथ 29 नवंबर को 12 वर्ष पूर्ण कर नया इतिहास बनायेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 29 नवंबर को प्रत्येक जिले में विकास पर्व के रूप में मनायेगी।
प्रदेश में चल रही 12 प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने वाले प्रत्येक जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना,मेधावी छात्र योजना,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,अटल ज्योति अभियान,मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना,अन्नपूर्णा योजना,मुख्यमंत्री छात्र गृह योजना,भावांतर योजना,बलराम ताल योजना,महिला सशक्तिकरण योजना शामिल है।
इसके साथ ही युवा मोर्चा 29 नवंबर को संध्या रोशनपुरा चौराहा पर शाम 6 बजे 12 दीए विकास के आलोकित कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान को सौपेंगे और अबकी बार 200 पार का संकल्प लिया जायेगा।
प्रदेश के सभी स्थानीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में एक साथ स्वच्छता सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा स्वच्छता सेवकों (सफाई कर्मियों) का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रमों में मोर्चा, प्रकोष्ठों, विभागों एवं प्रकल्पों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। सम्मेलन,संगोष्ठी और लाभार्थी सम्मान कार्यक्रमों में पार्टी के संभाग प्रभारी, संभागीय मुख्यालय एवं जिला प्रभारी जिला कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिला स्तर पर युवा मोर्चा द्वारा मेधावी छात्र सम्मेलन एवं मेधावी छात्र योजना के लाभार्थी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित होंगे।attacknews