Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया की अफवाहों ने लगा दिया था 15 दिन का लॉकडाउन, शिवराज सिंह चौहान को संभालना पड़ा मोर्चा और Lockdown लागू करने संबंधी खबर का खंडन किया सरकार ने attacknews.in

मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया की अफवाहों ने लगा दिया था 15 दिन का लॉकडाउन, शिवराज सिंह चौहान को संभालना पड़ा मोर्चा और Lockdown लागू करने संबंधी खबर का खंडन किया सरकार ने attacknews.in

भोपाल, 15 जुलाई । मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लागू करने संबंधी सोशल मीडिया में चल रही खबर को आज राज्य सरकार ने पूरी तरह निराधार बताया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर शासन द्वारा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया में प्रदेश में कल से लॉकडाउन लागू होने संबंधी खबर पूरी तरह निराधार है।

दरअसल मध्यप्रदेश में पिछले पंद्रह दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कल रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 798 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19905 हो गयी है। इनमें से 673 लोगों की मौत हुयी है और 13575 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 4757 हैं। हालाकि पंद्रह दिन पहले एक्टिव केस 2500 से कुछ अधिक थे। एक्टिव केस की संख्या बढ़ना ही सबके लिए चिंता की खबर है, हालाकि मरीजों के ठीक होने की दर भी 70 प्रतिशत से अधिक है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रतिदिन कोरोना मामलों की समीक्षा कर रहे हैं और वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके अलावा जिला और तहसील स्तर पर भी आपदा प्रबंधन समूह बने हुए हैं, जिनमें संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं। वे स्थानीय स्थितियों की बारीकी से समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय ले रहे हैं।

इन दिनों ग्वालियर और मुरैना जिलों में कोरोना के मामले तेजी से प्रकाश में आने के कारण वहां ज्यादा सख्ती बरती जा रही है। इंदौर और भोपाल तथा इन जैसे कुछ अन्य जिलों में भी स्थिति पर सरकार लगातार निगाह रखे हुए है।

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लागू करने संबंधी खबर निराधार-शिवराज

इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लागू करने संबंधी सोशल मीडिया में चल रही खबर को निराधार बताया ।

श्री चौहान ने ट्वीट कर लिखा है ‘विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है ’।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …