Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण,आयु में 9 साल छूट

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण,आयु में 9 साल छूट

भोपाल 17 अक्टूबर। शिवराज कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है। हालांकि ये फायदा उन शिक्षकों को ही मिलेगा, जो 3 साल से अधिक समय तक अतिथि शिक्षक रह चुके हैं।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अतिथि शिक्षकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 9 साल की छूट भी मिलेगी।

इसके अलावा बैठक में सिंहस्थ ड्यूटी करने बाहर से आए अधिकारियों और कर्मचारियों को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। सिंहस्थ मई-जून 2016 में हुआ था, तब सरकार ने बाहर के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देना का फैसला लिया था।

वहीं बैठक में दलहन के उत्पादन में मूंग, उड़द और प्याज का तत्काल भुगतान किसानों को किए जाने, बॉयलर संचालनालय इंदौर के अंतर्गत स्थाई पदों को जारी रखने, खरमेर में मध्यम परियोजना के अंतर्गत बांध के डूब प्रभावितों के लिए 116.94 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी, रजिस्टार फर्म्स एवं संस्थाएं मध्यप्रदेश के अंतर्गत अस्थाई पदों की निरंतरता जारी रखने, पुराने पानी के स्रोतों के लिए 180 करोड़ रुपए की सुधार राशि मंजूर करने को मंजूरी मिली है। नर्मदापुरम संभाग में अपर आयुक्त पद सृजन का फैसला लिया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …