नईदिल्ली 23 अक्टूबर। व्यवस्था में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है। इस संबंध में तैयार किए गए एक प्रदर्शन सूचकांक पर मध्य प्रदेश ने 100.1 अंक हासिल किया है।
जबकि इसके बाद 99.9 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे पर और 99.8 अंक के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। यह सूचकांक बौद्धिक क्षेत्र की सेवा प्रदाता कोएस एज कंसल्टिंग ने तैयार किया है। इसके लिए डिजिटलीकरण के लिए नीति और बुनियादी ढांचे की तैयारी एवं मिशन आधारित परियोजनाओं का प्रदर्शन जैसे दो प्रमुख पहलुओं पर आकलन कर अंक दिए गए हैं।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस सूचकांक के आधार पर 97.4 अंक के साथ छत्तीसगढ़ चौथे, 95.3 अंक के साथ कर्नाटक पांचवे स्थान पर रहा है। इस सूचकांक रपट को तैयार करने के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शुरु की गई डिजिटल पहलों का तुलनात्मक आकलन किया गया।
attacknews