Home / प्रदेश / 23 नवम्बर तक फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगा 1310 करोड़ का भावांतर Attack News 
मध्यप्रदेश लोगों

23 नवम्बर तक फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगा 1310 करोड़ का भावांतर Attack News 

भोपाल 24 नवम्बर ।भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों द्वारा 23 नवंबर तक मंडियों में किये गये अधिसूचित फसलों के विक्रय से प्रथम दृष्टया लगभग 1310 करोड़ की भावांतर राशि से लाभान्वित होने का अनुमान है। यह भुगतान विक्रय अवधि की समाप्ति के बाद गणना कर किया जायेगा। अब तक भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों में से 10 लाख 3 हजार किसानों ने 20 लाख 92 हजार मीट्रिक टन का कृषि उत्पाद विपणन केन्द्रों पर विक्रय किया है। इस मात्रा में सोयाबीन 13 लाख 16 हजार मी. टन, मक्का 2 लाख 85 हजार मी. टन, उड़द 4 लाख 10 हजार मीट्रिक टन और अन्य अधिसूचित फसल शामिल है।

भावों में हुआ सुधार

योजना में सोयाबीन और मक्का के भाव क्रमश: 2510 रूपये और 1050 रूपये पर स्थिर है। यह भाव महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक की मंडियों में प्रचलित भावों के समकक्ष ज्यादा है। पिछले दस दिवस में अन्य तिलहनी फसलों के भावों में भी सुधार परिलक्षित हुआ है। मूंगफली के भाव में 50 रूपये प्रति क्विंटल (अब 3095 रूपये प्रति क्विंटल) और तिल के भावों में 200 रूपये प्रति क्विंटल (वर्तमान में 5500 रूपये प्रति क्विंटल) का सुधार हुआ है। तिल के भाव में यह सुधार तिल के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से 200 रूपये प्रति क्विंटल ज्यादा है।

योजना में आज शाम तक एक लाख 65 हजार 114 नये पंजीयन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 98 हजार 2 आवेदन को राजस्व विभाग द्वारा समीक्षा के बाद ऑनलाइन कर दिया गया है। योजना के प्रथम चरण में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को 15 से 25 नवंबर, 2017 की अवधि में पंजीयन सुविधा दी गई थी। पंजीयन सुविधा का कल अंतिम दिवस है।

अब तक योजना में ऑनलाइन नया पंजीयन करवाने वाले किसानों में सोयाबीन के लिये 43 हजार 202, उड़द के लिये 40 हजार 871, मक्का के लिये 16 हजार 654, मूंगफली के लिये 1,988, तुअर के लिये 3,020, तिल के लिये 593, मूंग के लिये 407 और रामतिल के विक्रय के लिये 47 किसान शामिल है।attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …