भोपाल 23 अक्टूबर । मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 27 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक चलने वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। 12 दिन के इस सत्र में किसानों के मुद्दे, मंत्रियों और उनके परिजनों पर लगे आरोपों पर हंगामा होने की उम्मीद है।
दरअसल, सूखे का संकट, किसानों को भुगतान में देरी के अलावा मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा का सीडी कांड और मंत्री संजय पाठक के बेटे की मारपीट की घटना को लेकर हंगामा हो सकता है।
मध्यप्रदेश की 14वीं विधानसभा का बारह दिवसीय शीतकालीन सत्र 27 नवम्बर (सोमवार) से आरंभ होकर 8 दिसम्बर (शुक्रवार) तक चलेगा। राज्यपाल ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी कर दी है।
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार 12 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। जिनमें शासकीय विधि-विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे। इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 8 नवम्बर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267- क के अधीन सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 22 नवम्बर से कार्यालीन समय में प्राप्त की जाएंगी। चतुर्दश विधानसभा का यह पंद्रहवां सत्र होगा।
attacknews