मुरैना, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में आज तड़के अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली का पीछा करते समय वन विभाग की टीम द्वारा चलाई गई गोली से एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिले की अम्बाह वन रेंज की एक टीम आज सुबह अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी।
इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली का चालक पकड़े जाने के भय से ट्रेक्टर को लेकर अमोलपुरा गांव में घुस गया।
उसको रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने गोली चलाई, जो नित्यक्रिया के लिये जा रहे एक ग्रामीण महावीर सिंह तोमर (45) को लग गई।
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन में तोड़फोड़ की।
गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
वन कर्मचारियों की गोली से एक ग्रामीण की मृत्यु के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज:
कर्मचारियों द्वारा चलाई गई गोली से एक ग्रामीण महावीर सिंह तोमर की मृत्यु होने की घटना के सिलसिले में ग्रामीणों के सख्त विरोध के बीच 09 वन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत व्यक्ति के शव को रखकर नगरा डोडरी मार्ग पर करीब चार घंटे तक चक्काजाम किया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और वन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।