भोपाल, 09 मई ।कोरोना की दूसरी लहर के भयंकर प्रकोप को झेल रहे मध्यप्रदेश में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) पांच जिलों में 350 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार करेगी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंडला और बालाघाट जिले में 100 – 100 बेड, सिवनी में 60 बेड, डिंडोरी में 50 बेड और नरसिंहपुर में 40 बेड के कोविड सेंटर तैयार किए जाएंगे। इन कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ये सभी बेड ऑक्सीजन बेड होंगे। एमओआईएल इन सेंटरों के लिए 50 वेंटिलेटर और 350 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराएगी और इन्हें आवश्यकता के अनुरूप पांचों केंद्रों में प्रदाय किया जाएगा।