काहिरा 25 नवम्बर ।मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों ने मस्जिद को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 235 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमले के कुछ ही घंटों के भीतर कई आतंकवादियों को मार गिराया और उनके वाहन तबाह कर दिए हैं।
सेना के प्रवक्ता तामेर एल-रफाई ने एक बयान में कहा कि वायुसेना ने उत्तरी सिनाई के आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है जिसमें आतंकवादी मारे गये हैं और जानलेवा हमले में इस्तेमाल किए गए वाहनों को तबाह कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के हथियार डिपो को भी निशाना बनाया गया है। मिस्र सरकार ने हमले के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
मिस्र में हुए हमले की दुनियाभर ने निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से लड़ाई में मिस्र के साथ खड़ा है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकती, हम ऐसी विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।attacknews