मिर्जापुर 17 मई । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले पांच साल के दौरान देश में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली ।
श्रीमती वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी के पक्ष में रोड शो करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान किसानों का उत्पीड़न किया गया और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिला ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन उनकी आय बढने की बजाय पहले की तुलना में आधी हो गयी । उन्हें समय पर खाद, बीज और जरुरी सामान नहीं मिलता है ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के लिए देशभर में गये हैं लेकिन उन्होंने किसानों से मुलाकात नहीं की है । वह अपना सीना 56 इंच के होने की बात कहते हैं लेकिन उनमें किसानों से मिलने की हिम्मत नहीं है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना लेकर आयी है जिससे लोगों विशेषकर गरीबों को भारी फायदा होगा ।
रोड शो से किया प्रचार:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो कर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
श्रीमती वाड्रा का रोड शो दस बजे के बाद नसीमगंज में शुरु हुआ और शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरा । इस दौरान यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी भी उनके साथ थे । रोड शो के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समर्थक अपनी पार्टी के पीले रंग के झंडे लिए साथ चल रहे थे । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों के किनारे खड़ी थी ।
रास्ते में जगह जगह श्रीमती वाड्रा पर फूल बरसाये जा रहे थे । वह साथ चल रहे लोगों से हाथ भी मिला रही थी और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार कर रही थी । कांग्रेस नेता ने एक बार अपने वाहन पर एक बच्चा को चढा लिया और उससे बातें की । रोड शो में शामिल लोग कांग्रेस और उसके उम्मीदवार के पक्ष में नारे लगा रहे थे ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लम्बे समय तक भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते रही है । इस पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर अपने किसी सम्बन्धी को लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिलने से वह नाराज हो गये थे । श्री राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे लेकिन पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था जो अब तक स्वीकृत नही हुआ है। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है ।
attacknews.in