नयी दिल्ली 13 फरवरी । सरकार ने तीनों सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की मुहिम के तहत इनके लिए 12 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से सात लाख 40 हजार असाल्ट रायफलें खरीदने कोे मंजूरी दी है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में लगभग 15 हजार 935 करोड रूपये के सौदों को मंजूरी दी गयी।
इन सौदों में 12 हजार 280 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से तीनों सेनाओं के लिए सात लाख 40 हजार अत्याधुनिक असाल्ट रायफलें , सेना और वायु सेना के लिए 982 करोड रूपये की 5 हजार 719 स्नाइपर रायफलें , 1819 करोड रूपये से तीनों सेनाओं के लिए हल्की मशीन गन और 850 करोड़ रूपये की लागत से नौसेना के लिए अत्याधुनिक तॉरपीड़ो प्रणाली खरीदी जायेंगी।attacknews.in