नयी दिल्ली 31 अक्टूबर । सरकार ने नौसेना की ताकत बढाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उसके लिए 21 हजार 738 करोड रूपये की लागत से 111 हल्के हेलिकॉप्टरों की खरीद के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
रक्षा मंत्रालय द्वारा पिछले वर्ष घोषित नयी रक्षा खरीद नीति के महत्वपूर्ण पहलू सामरिक साझेदारी मॉडल के तहत की जाने वाली यह पहली रक्षा खरीद होगी।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस सौदे को आवश्यकता के आधार पर मंजूरी दी गयी।