सेना ने ओवैसी को दिया जवाब: शहीद का धर्म नहीं देखा जाता Attack News

ऊधमपुर 14 फरवरी । सेना ने कहा है कि शहीद होने वाले सैनिकों को किसी संप्रदाय से जोड़कर नहीं देखा जाता।

उत्तरी कमान के कमांडर ने डी अंबु ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सुंजवान आतंकवादी हमले में मारे गये सात जवानों में से छह के मुस्लिम होने संबंधी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन आेवैसी के बयान का उल्लेख किए बिना कहा कि शहीद होने वाले जवान का धर्म नहीं देखा था।

कमांडर अंबु ने सुंजवान हमले की चर्चा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन सांठ-गांठ कर राज्य में हमलों की योजना बना रहे हैं लेकिन सेना पूरी तरह सजग है और उनके नापाक इरादों को विफल करने के लिए तैयार है।

सेना कमांडर ने यहां अपने कमान की स्थापना समारोह के बाद कहा,“ तीनों आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद या लश्कर-ए-तैयबा से मिले हुए हैं और इनके आतंकवादी एक संगठन से दूसरे संगठन में जाते रहते हैं।attacknews.in