Home / आतंकवाद / सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा; सेना को आतंकवादियों से एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करना होगा Attack News
जनरल विपिन रावत

सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा; सेना को आतंकवादियों से एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करना होगा Attack News

नयी दिल्ली , 27 जून । थलसेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन संबंधी संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट को आज ‘‘ प्रेरित ’’ बताते हुए उसे खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के संबंध में भारतीय सेना का रिकॉर्ड पूरी तरह से स्पष्ट है।

जनरल रावत ने साइबर सुरक्षा पर केंद्रित एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मुझे भारतीय सेना के मानवाधिकार रिकॉर्ड के बारे में बोलने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी इससे भली – भांति वाकिफ हैं , कश्मीर के लोग और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इसे बेहतर ढंग से जानता है।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ भारतीय सेना का मानवाधिकार रिकार्ड पूरी तरह से स्पष्ट है। ’’

इस महीने के शुरू में जारी एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने कश्मीर और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन की बात करते हुए इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की बात कही थी।

जनरल रावत ने कहा , ‘‘ मुझे नहीं लगता कि हमें इस रिपोर्ट को लेकर ज्यादा चिंता करनी चाहिए। इनमें से कुछ रिपोर्ट प्रेरित हैं। ’’

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे ‘‘ गलत , विवादास्पद और प्रेरित ’’ बताया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि रिपोर्ट ‘‘ अतिपूर्वाग्रही ’’ है और वह ‘‘ गलत छवि ’’ पेश करना चाहता है।

इस बीच, साइबर सुरक्षा कार्यक्रम में आज थलसेना प्रमुख ने रक्षा बलों के फायदे के लिए साइबर स्पेस के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रतिद्वंद्वियों के तंत्र को नाकाम करने के लिए विशिष्ट क्षमताएं विकसित करनी होंगी।’’

उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्रणालियों में, चाहे वह सशस्त्र बलों में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार, उपकरण, गोला बारूद हो, किसी तरह की तकनीक का उपयोग किया ही जाता है जो साइबर स्पेस का फायदा उठाते हैं। इससे उन पर प्रतिद्वंद्वियों के हमलों की आशंका बन जाती है।

उन्होंने जोर दिया कि साइबर स्पेस न केवल पारंपरिक युद्ध में महत्वपूर्ण है, बल्कि छद्म युद्ध में भी यह उतना ही प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि आज, सीमा पार से हमारे खिलाफ सक्रिय आतंकवादी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे अपने लाभ के लिए साइबर स्पेस का उपयोग कर रहे हैं। अगर हम उनसे आगे नहीं रहते हैं, तो हम कभी भी आतंकवाद की समस्या पर काबू नहीं पा सकेंगे।

उन्होंने इसका उदाहरण भी उद्धृत किया कि किस प्रकार चीन साइबर युद्ध में अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहा है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …