नयी दिल्ली 17 जनवरी । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज सुझाव दिया कि आतंकवाद से निपटने के लिए कुछ सोशल मीडिया साइटों पर भी नियंत्रण किया जाना चाहिए।
जनरल रावत ने यहां रायसीना डायॅलाग 2018 में अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादी संगठन अपनी हरकतों को अंजाम देने के लिए व्यापक स्तर पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया का उपयोग भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए भी किया जा रहा है इसलिए इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत है।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि आतंकवादी समूहों का एक आतंकी और एक राजनीतिक फ्रंट होता है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए दोनों से एक साथ निपटना होगा।
रावत ने यहां ‘रायसीना डायलाग’ में कहा कि आतंकवादी संगठनों की आतंकवादी इकाइयों पर उनकी हिंसक गतिविधियों के लिए कड़ाई से काबू किया जा रहा है। attacknews.in
उन्होंने कहा कि यद्यपि ऐसे संगठनों के राजनीतिक संगठन एनजीओ के नाम पर दुष्प्रचार, धनराशि एकत्रिकरण की अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।
रावत ने कहा कि आतंकवादी समूहों के आतंकी और राजनीतिक दोनों फ्रंट से एकसाथ निपटने की जरूरत है।attacknews.in