Home / राष्ट्रीय / विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र समेत 132 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कार तथा 946 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदकों की घोषणा attacknews.in

विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र समेत 132 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कार तथा 946 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदकों की घोषणा attacknews.in

नयी दिल्ली 14 अगस्त । पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को अपने मिग-21 विमान से मार गिराने वाले वायु सेना के विंग कमांडर वर्तमान अभिनंदन को युद्धकाल के तीसरे सर्वोच्च पुरस्कार वीर चक्र से और सेना की इंजीनियर कोर के रणबांकुरे प्रकाश जाधव (मरणोपरांत) को शांतिकाल के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जायेगा। 


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी करने वाले वायु सेना के पायलटों को भी वायु सेना पदक (वीरता) से नवाजा जायेगा। इसके अलावा पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के साथ हवा में संघर्ष के दौरान फाइटर कंट्रोलर की भूमिका निभाने वाली वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को भी युद्ध सेवा पदक से अलंकृत करने का निर्णय लिया गया है।


केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को भी कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जायेगा। 


तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण वीरता के लिए आज 132 सैन्यकर्मियों को वीरता पुरस्कारों से अलंकृत किये जाने की घोषणा की। इन पुरस्कारों में दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, 8 सेना पदक बार (वीरता), 90 सेना पदक (वीरता), पांच नौसेना पदक (वीरता) ,सात वायु सेना पदक (वीरता) और पांच युद्ध सेवा पदक शामिल हैं। 


सेना के 107 जांबाजों को वीरता पुरस्कार-


सेना की इंजीनियर कोर के सैपर प्रकाश जाधव को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शांति काल के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जायेगा। 


सेना के अनुसार इस वर्ष कुल 107 जांबाज सैनिकों को वीरता पुरस्कारों के लिए चुना गया है जिनमें से 8 को शांतिकाल के तीसरे सर्वोच्च पुरस्कार शौर्य चक्र के लिए , 8 को वीरता के लिए सेना पदक बार और 90 जांबाजों को सेना के वीरता पदक के लिए चुना गया है। 


सैपर प्रकाश जाधव को यह सम्मान जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड में बहादुरी के लिए दिया जा रहा है। वह गत 18 नवम्बर को आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान शहीद हो गये थे। 


शौर्य चक्र पाने वालों में जम्मू कश्मीर राइफल्स के लेफ्टनेंट कर्नल अजय सिंह कुशवाहा, ईएमई के मेजर विभूति शंकर ढोंढियाल (मरणोपरांत), इंजीनियर कोर के कैप्टन महेश कुमार भूरे, पैरा स्पेशल फोर्स के लांस नायक संदीप सिंह (मरणोपरांत), सिपाही ब्रजेश कुमार (मरणोपरांत), ग्रिनेडियर्स के सिपाही हरि सिंह (मरणोपरांत), गढवाल राइफल्स के अजवीर सिंह चौहान और जम्मू कश्मीर लाइट इंफेन्ट्री के शिव कुमार (मरणोपरांत) शामिल हैं। 


946 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक –


असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने वाले 946 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस पदकों से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। 


तीन पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा जिनमें से दो को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जायेगा। इसके अलावा 177 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक , 89 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक तथा 677 पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया जायेगा। 


वीरता के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किये जाने वालों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिपाही मोहम्मद मोजाइद खान (मरणोपरांत),जम्मू कश्मीर पुलिस के सिपाही इम्तियाज अहमद (मरणोपरांत) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट एल आई सिंह शामिल हैं। 


वीरता के लिए दिये गये 180 पदकों में से 114 पदक जम्मू कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी अभियानों में अपना दम खम दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को दिये जायेंगे। इसके अलावा 62 पुलिसकर्मियों को नक्सल विरोधी अभियानों के लिए और 4 को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरता के कारनामों के लिए दिये जायेंगे। 


पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों में से 72 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 61 जम्मू कश्मीर पुलिस , 23 ओडिशा पुलिस, 9 छत्तीसगढ पुलिस और शेष अन्य राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के हैं। 

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए