Home / घटना/दुर्घटना / मिदनापुर रैली में तम्बू गिरने से घायलों से अस्पताल में मिले भावुक नरेन्द्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए Attack News
घायलों से मिलते नरेन्द्र मोदी

मिदनापुर रैली में तम्बू गिरने से घायलों से अस्पताल में मिले भावुक नरेन्द्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए Attack News

नई दिल्ली 16 जुलाई। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (16 जुलाई 2018) को किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे. जब वह यहां पर किसान रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया के रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह तंबू खड़ा किया था, ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें।

अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान अनेक उत्साही भाजपा समर्थक तंबू के अंदर जमा होते दिखे. प्रधानमंत्री उनसे ध्यान रखने के लिए कहते सुने जा सकते थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाषण दे रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की जानकारी होने पर कहा, वह यहां पर मौजूद लोगों का आभार मानते हैं कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद कोई भगदड़ नहीं मची, लोग इतने अनुशासित रहे. मैं इनको धन्यवाद देता हूं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी सुरक्षाकर्मी को घायलों की मदद के लिए भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की स्थानीय इकाई और साथ ही डाक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए.हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कार्यक्रम खत्म करने के बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान एक घायल के सिर पर हाथ फेरते हुए पीएम ने कहा, बहुत हिम्मत है बेटा आपके अंदर।

इससे पहल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किसानों के लिए काम करने का दबाव डालते हुए कहा, ‘आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. हम चाहते हैं कि हमारे किसान अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें.।

कहा जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री घायलों से मिल रहे थे, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने डॉक्टरों से भी घायलों की हालत जानी. साथ ही उन्हें पूरी मदद देने का आश्वासन भी दिया. एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पीएम मोदी जब घायलों से मिल रहे थे, उसी समय उनसे घायल महिला ने ऑटोग्राफ मांग लिए. पीएम मोदी ने उसे निराश नहीं किया. उन्होंने तुरंत उसकी मांग मानते हुए उसे ऑटोग्राफ दिए।

इधर, इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मिदनापुर रैली में जो लोग भी घायल हुए हैं, हम उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना करते हैं. हमारी सरकार उन्हें सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …