Home / प्रदेश / हैदराबाद को मिला मेट्रो रेल का तोहफा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी Attack News 

हैदराबाद को मिला मेट्रो रेल का तोहफा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी Attack News 

हैदराबाद 28 नवम्बर । मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया और इस मेट्रो के पहले सफर का आनंद लिया।

मेट्रो रेल का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजरें हैदराबाद पर टिकी हुई हैं। आज यहां दुनियाभर के लोग इस समिट में हिस्सा लेने आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कि राज्य के विकास के लिए राष्ट्रहित की नीतियों को भारत सरकार हमेशा समर्थन देती आई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार है और हैदराबाद के साथ कभी भेदभाव नहीं होगा।

इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी मेट्रो ट्रेन की यात्रा की।

पहले चरण में यह मेट्रो रेल सेवा मियापुर- नागोले के बीच 30 किलोमीटर मार्ग पर चलाई जा रही है। रास्ते में 24 स्टेशन बनाए गए हैं। इसका वाणिज्यिक परिचालन कल 29 नवंबर से शुरू होगा।

मोदी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के अलावा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिंहन, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफर किया।

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने पिछले हफ्ते कहा था कि शुरआत में यहां मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए समय को सुबह साढ़े पांच बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने इसे सबसे नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना बताया है।

राव ने बताया कि सभी ट्रेनो में शुरआत में 3 डिब्बे (कोच) होंगे। यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर छह किया जाएगा। एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने हैदराबाद मेट्रो के लिए किराए की घोषणा की थी। 2 किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपए और 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए अधिकतम किराया 60 रुपए रखा गया है।attacknews

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …