नयी दिल्ली 19 दिसम्बर । दक्षिण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो ट्रेन के आज परीक्षण के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया, चालकरहित यह मेट्रो ट्रेन कालिंदी कुंज डिपो के पास दीवार तोड़कर बाहर की तरफ निकल गयी, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली की इस पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन को 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं।
हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कालिंदी कुंज डिपो में चालकरहित मेट्रो ट्रेन के डिपो की दीवार तोड़ने संबंधी हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
डीएमआरसी की तरफ से आज बताया गया कि प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने इस मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है।
डीएमआरसी का कहना है पहली नजर में यह मानवीय गलती और लापरवाही का मामला नजर आ रहा है।attacknews.in