उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में समिति सदस्यों ने पशुओं पर होने वाली क्रुरता की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
बैठक में आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता ने कहा कि पशु प्रेम, पशु सुरक्षा और पशुओं को क्रुरता से बचाने के लिए जन जागरण की आवश्यकता है। इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सा के सिलसिले में चिकित्सकगण की अतिरिक्त सेवाएं ली जाना चाहिए।
बैठक में महंत श्री रामेश्वर गुरू द्वारा व्यक्त किया गया कि सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को आवारा नहीं बल्कि असहाय कहना चाहिए और हर प्रकार के पशुओं के विरूद्ध होने वाली क्रूरता को रोका जाना चाहिए।
बैठक में डॉ. एम.एल. परमार, डॉ. मुकेश जैन, प्रति जैन, श्री बालकृष्ण दास, सुश्री कुनप्रिया देवताले, डॉ.गुंजन पारिक राना, श्रीमती प्रिंयका बुधोलिया, श्री खैलेन्द्र राठौर एवं डॉ. अमृता सोनी ने अपने विचार रखे ।
निगम की ओर से आयुक्त के अतिरिक्त अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, श्री राधेश्याम मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने निगम की कार्ययोजना और किये जाने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला।